खालिस्तानी आतंकवादी गुरपलवांट सिंह पन्नू के विवादित बयान के बाद देशभर में विरोध शुरू हो गया है. बुधवार को जमशेदपुर में हिन्दू राष्ट्र सेना की ओर से खालिस्तान का पुतला दहन करते हुए खालिस्तान के समर्थन में विवादित बयान देने वाले गुरपलवांत वांट सिंह पन्नू को खुली चुनौती दी गई.
हिंदू राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पंजाब को हिंदुस्तान का अभिन्न अंग बताया और कहा पाकिस्तान के इशारे पर देश के बाहर बैठे गद्दार खालिस्तान का समर्थन कर यहां विद्रोह फैलाना चाहते हैं.
गौरतलबहै, कि खालिस्तानी आतंकी गुरपलवांट सिंह पन्नू द्वारा बीते दिनों एक विवादित बयान जारी किया गया था. जिसमें 22 जुलाई को दिल्ली में एक भी तिरंगा झंडा नहीं दिखने की घोषणा की गयी है. उसी विवादित बयान में यह भी कहा गया है, कि 22 जुलाई को दिल्ली में खालिस्तान का झंडा लगेगा जिसके बाद से देश के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
Exploring world