जमशेदपुर/ Afroj Mallick : राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व जिला अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बनर्जी के जन्म दिवस पर ग्रामीणों ने उन्हें याद किया गया और उनके फोटो में माला चढ़ा कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. अम्बिका बनर्जी गुडाबा॑धा, डुमरिया, बहरागोड़ा के ग्रामीण इलाकों में बहुत सक्रिय थे और उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मे काफी विकास का काम भी किया था. जिला अध्यक्ष रहते हुए वे अपने क्षेत्र का काफी दौरा किया करते थे. उनके द्वारा क्षेत्र में जो संगठन बनाया गया था उनके नहीं रहने पर टूट के कगार पर है.

इस मौके पर राजद के प्रधान महासचिव सुसंतो मलिक ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अंबिका बनर्जी को याद किया. राजद पंचायत प्रभारी दारा सिंह ने फोटो पर फूल माला माला चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर राजद पार्टी के पंचायत अध्यक्ष मंटू पोलाय और काफी संख्या में पार्टी की महिलाएं और पुरूष उपस्थित थे.
