जमशेदपुर: एक ओर जहां सूबे की झामुमो- कांग्रेस और राजद वाली गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन पिछले चार साल का लेखा- जोखा पेश कर खुद को गरीबों का हितैषी बता रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष झारखंड में अबतक की सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए हमलावर है. शनिवार को चंदनकियारी के विधायक और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी एकदिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की गठबंधन वाली सरकार ने अपने 4 साल पूर्ण होने पर वाहवाही लूटने में लगी है, जबकि राज्य में हर तरफ अराजकता, कुशासन, भ्रष्टाचार और लूट मची है. वही लॉ ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने वर्तमान गठबंधन की सरकार को झारखंड में अबतक का सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि झारखंड का कोई ऐसा सगा नहीं जिन्हें सरकार ने ठगा नहीं. झारखंड में हर दिन 5 से ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है और सरकार चुप बैठी है. नेता प्रतिपक्ष के कहा ईडी ने मुख्यमंत्री को सातवां समन भेजा है. ईडी संवैधानिक संस्था है और मुख्यमंत्री का भी पद संवैधानिक है. ऐसे में जब राज्य का मुख्यमंत्री ही संवैधानिक पद का सम्मान न करें इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ईडी का सम्मान करना चाहिए और जहां ईडी बुला रही है, वहां जाकर उनका जवाब देना चाहिए.