जमशेदपुर/ Afroj Mallick : चंदनकियारी के लोकप्रिय विधायक अमर कुमार बाउरी शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. लौहनगरी जमशेदपुर आगमन पर अमर बाउरी का भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिमल बैठा ने डिमना लेक सिद्धू कानू चौक में स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस दौरान बाइक रैली के माध्यम से पारडीह काली मंदिर पहुंच कर अमर कुमार बाउरी ने मां काली की पूजा अर्चना कर मां काली का आशीर्वाद प्राप्त किया.
विमल बैठ के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली जिसमें अमर कुमार बाऊरी को जिला कार्यालय तक कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत अभिनंदन किया. इस मौके पर समिर खान, छोटू पासवान, विजय सोय, ओम प्रकाश रजक, तहसीन हाशमी, मिराज अहमद, आकाश श्रीवास्तव, शैलेंद्र शर्मा, लोबिन माझी, अभिलाष चंद्र विक्की, सोना मधु नायक, राममुखी, प्रेम जैन समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.