जमशेदपुर: पुलिस ने कांग्रेसी नेता आलोक भगत हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर दी. मालूम हो कि बीते 18 दिसंबर को अपराधियों ने आलोक भगत की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे. कांड के उभेदन को लेकर एसएसपी ने डीएसपी हेडक्वार्टर- 2 के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था.
एसएससपी ने बताया कि एसआईटी ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कुख्यात आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, विशाल कुमार उर्फ़ भिकू बाबा, पंकज साहू, शक्ति बिगर और विकास सिंह शामिल है. इनकी निशानदेही पर तीन देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और तीन खोखा बरामद किया है.
जप्त समान
बता दें कि इसमें से एक भाजपा समर्थक बताया जा रहा है. इसको लेकर भाजपाइयों ने कदमा थाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद भाजपायों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया.
जानें कौन- कौन थे एसआईटी में
मालूम हो कि घटना के बाद जमशेदपुर एसएसपी ने एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने 48 घंटे के भीतर पूरे मामले का उद्वेदन करते हुए पांचो को गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेसी नेता के भाई ने 6 लोगों के खिलाफ नामजत प्राथमिक की दर्ज कराई थी. एसआईटी में डीएसपी हेडक्वार्टर 2 निरंजन कुमार तिवारी, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर, कदमा थाना प्रभारी संजय सुमन, सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद, पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र नारायण सिंह, पिंकू कुमार, अंकु कुमार, अजीत कुमार, अमित चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक प्रेमकांत मिश्रा, आरक्षी कार्तिक उरांव, भीम कुमार, गृह रक्षक चालक दीपक कुमार सिंह और दीपक कुमार भट्ट शामिल थे.