जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी खूंटाडीह सार्वजनिक अखाड़ा समिति के सक्रिय सदस्य कालीचरण गोप की सोमवार को सड़क हादसे में मौत के बाद रामनवमी अखाड़ा विसर्जन की तैयारी में जुटे कमेटी के सदस्यों में मायूसी छा गई है.


मिली जानकारी के अनुसार कालीचरण गोप और अखाड़ा समिति के एक अन्य सदस्य रोहन विसर्जन की तैयारी के सिलसिले में मोटरसाइकिल से साकची की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस के समीप एक सड़क हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने कालीचरण गोप को मृत घोषित कर दिया. और रोहन को रिम्स ले जाया गया है. वैसे घटना कैसे घटी यह स्पष्ट नहीं हो सका है. सूचना मिलते ही परिचित एमजीएम अस्पताल पहुंचे और मृत कालीचरण को टीएम लेकर चले गए. परिचितों का दावा है कि कालीचरण जीवित है.
