जमशेदपुर: आजसू की ओर से शुक्रवार को प्रखंड कार्यलय पर एकदिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो ने किया. जबकि संचालन सुजीत सिन्हा ने किया. हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रधान महासचिव सह राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि भ्रष्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता के चलते राज्यवासियों के बीच हताशा और निराशा है.


इस दौरान आजसू की ओर से जुगसलाई विधानसभा के समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से आजसू नेताओं ने बताया कि जनता की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील सरकार की संवेदना को जगाने का काम किया गया. सरकार यदि न जागी तो भ्रष्टाचार से परेशान जनता इसका जवाब देगी. जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि राज्य के सत्ताधारी विधायकों के इशारे पर जमीन दलाली चरम पर है. झारखण्ड सरकार में पहले प्रशासनिक अधिकारियो की ट्रांसफर पोस्टिंग हो रही थी, लेकिन हाल के दिनों में मुख्यमंत्री का ट्रांसफर और पोस्टिंग होने लगा है. राज्य की जनता इसपर नजर बनाये हुए है. जल्द ही इसका मकूल जबाब देगी.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय मलाकार, संजय सिँह, अप्पू तिवारी, सचिन प्रसाद, धीरज यादव, सोमू भौमिक, ललन झा, अरुप मल्लिक, हेमंत पाठक, संतोष सिँह, सुधीर सिँह, धनेश सिँह गुड्डू, तनवीर आलम, सरफ़राज़ खान, समीर खान, संगीता कुमारी, प्रमिला देवी, बिंदु देवी, तारा देवी, नीलू देवी, पुष्पा देवी, करण साहू, नीरज सिंह ( मुखिया), अशोक दास, मनोज महतो, मनोज ठाकुर, नमाई चन्द्र महतो, संजय करूंगा, शैलेश सिँह, इंद्रा सिन्हा, बबिता सिँह, सुनीता अग्रवाल, मोनी मंडल, निशु कुमारी, गायत्री कुमारी, पूजा कौर, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
