चांडिल/ Sumangal Kundu आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि झूठ की पोथी पेश कर जनादेश हासिल करने वाली हेमंत सोरेन सरकार में लूट किस कदर हावी है, इसका पर्दाफाश जनता के बीच में जाकर करेंगे. सरकार की नीति, निर्णय और मंशा का कच्चा चिट्ठा भी खोलेंगे. आजसू पार्टी ने कार्यक्रमों की व्यापक रूपरेखा तय की है. इसी सिलसिले में राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन पंचायत लगायी जायेगी.
सोमवार को जमशेदपुर में पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन साल में जनादेश के साथ बड़ा छल किया है. नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. मुख्यमंत्री ने नियोजन नीति के नाम पर अपना पॉलिटिकल एजेंडा सेट करने की कोशिश में सब कुछ उलझा कर रख दिया है. विशेष सत्र बुलाकर किसी भी दल का विचार नहीं सुना गया. विकास के तमाम मानकों पर झारखंड लगातार पिछड़ रहा है. सरकारी संरक्षण में लूट का बोलबाला है अराजकता का नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं. शासन- प्रशासन का वातावरण इतना बिगड़ चुका है, कि इन बीस महीनों में राज्य का भारी नुकसान ही होगा. इसलिए राज्य हित में पार्टी के हर स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करें.
13 अप्रैल को सभी जिलों में आक्रोश मार्च
आजसू पार्टी 13 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में आक्रोश मार्च निकालेगी. नियोजन नीति उलझाये रखने और वेकैंसी, परीक्षाओं, रिजल्ट के इंतजार में लाखों युवाओं के सपने से खिलवाड़ के खिलाफ यह आक्रोश मार्च असरदार होगा.
जातीय जनगणना से नहीं भागे सरकार, ओबीसी आरक्षण के लिए यही आधार
आजसू पार्टी ने केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में दो टूक कहा कि जातीय जनगणना से सरकार नहीं भागे. ओबीसी आरक्षण का यही सही मापदंड हो सकता है. बिना ट्रिपल टेस्ट सरकार ने पंचायत चुनाव कराया और अब नगर निकाय चुनाव में भी वह ट्रिपल टेस्ट से बचना चाह रही है. जबकि आजसू पार्टी सड़क से लेकर सदन में इस विषय पर अपनी आवाज मुखर करती रहेगी. साथ ही पार्टी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सर्वोच्च अदालत का भी रुख किया है.
महाधिवेशन से पहले एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता खड़े होंगे
कार्यसमिति की बैठक में पार्टी प्रमुख ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अक्तूबर में होने वाले महाधिवेशन से पहले एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता खड़े किए जाएं, जो सांगठनिक और चुनावी मोर्चा पर पार्टी के लिए रीढ साबित होंगे. पार्टी का महाअधिवेशन 6 से 8 अक्टूबर तक रांची में होगा. इसके साथ ही संगठन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए जो काम बाकी है उसे टाइम फ्रेम के तहत पूरे करने को कहा गया है.
सांसद समेत प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया
केंद्रीय समिति की बैठक को पार्टी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, उमाकांत रजक, केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो समेत कई प्रमुख नेताओं ने भी संबोधित किया. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि रामगढ़ में एनडीए उम्मीदवार की जीत के साथ हेमंत सोरेन सरकार और यूपीए गठबंधन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आम आदमी परेशान है. अफसरशाही हावी है. इन सवालों पर आगे बढ़कर सरकार के खिलाफ जनता को गोलबंद करना होगा. जनता इन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है.
आंदोलन और कार्यक्रमों की रूपरेखा
रिसर्च एंड डेटा एनालिसिस विंग का गठन करेगी आजसू पार्टी. ऐसा करने वाली पहली पार्टी होगी आजसू.
5 अप्रैल को रघुनाथ महतो शहादत दिवस समारोह का आयोजन
14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर जयंती का आयोजन सभी विस क्षेत्रों में.
23 अप्रैल को राज्य स्तरीय सामाजिक न्याय यात्रा रांची में.
27 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति राज्य स्तरीय सम्मेलन भोगनाडीह, साहेबगंज में.
30 अप्रैल को अनुसूचित जाति राज्यस्तरीय सम्मेलन इटखोरी, चतरा में.
06, 07 एवं 08 अक्टूबर को केंद्रीय महाधिवेशन रांची में.