जमशेदपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) की मानगो लोकल कमेटी की ओर से शुक्रवार को संवतंत्रता आंदोलन के गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी व देश के पुष्प शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस मर्यादापूर्वक मनाया गया. सर्वप्रथम एआईडीएसओ प्रदेश सचिव सोहन महतो ने शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिला सचिव सोनीसेन गुप्ता ने खुदीराम बोस की जीवनी पर अपनी बातें रखी. साथ ही उन्होंने युवाओं से शहीदों के जीवन से सीख लेकर अन्याय के खिलाफ में संघर्ष तेज करने की अपील की. संगीत मंडली द्वारा क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किये गये.
कार्यक्रम का संचालन मानगो लोकल इकाई सचिव प्रेमचंद टुडू ने किया. कार्यक्रम में संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष रिंकी बंसीरियार, प्रदेश कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार, जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रामदास मुर्मू, नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा, नगर सचिव सविता सोरेन, झरना महतो, किशोर पॉल,खुदीराम हसदा,राजेश गोप,अनिकेत रॉय, स्नेहा रॉय, शिबू सोरेन, अमित कुमार,प्रेम कर्मकार, अपूर्व महतो, अधीर भकत, राहुल महतो समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.