जमशेदपुर: पत्रकारिता में धमक बिखरने के बाद अब जनसेवा के लिए पत्रकार अफ़रोफ मल्लिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में अपना किस्मत आजमा रहे हैं. मल्लिक पश्चिमी कालीमाटी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में पर्चा दाखिल करने के बाद से ही लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. वैसे अफ़रोज़ को क्षेत्र के मतदाताओं खासकर युवाओं और महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
बता दें कि अफ़रोज़ मल्लिक बतौर पत्रकार क्षेत्र की समस्याओं को निर्भीकता पूर्वक उठाते रहे हैं. उन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने पंसस का चुनाव लड़ने की ठानी और जिस तरह से उन्हें जनसमर्थन मिल रहा है उससे अफ़रोज़ के हौंसले बुलंद हैं. डोर टू डोर कैम्पेनिंग के दौरान अफरोज मतदाताओं से अपने चुनावी घोषणाओं को धरातल पर उतारने का वायदा कर रहे हैं.
video
मल्लिक मतदाताओं से चुनाव चिन्ह अलमारी छाप क्रमांक संख्या 1 पर मुहर लगाकर सेवा का मौका देने की अपील कर रहे हैं. अफ़रोज ने बताया कि जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों की चकाचौंध भरी जिंदगी की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों की जिंदगी बेहद ही भयावह है. पत्रकारिता के जरिए हमने शासन- प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया, मगर ऐसा लगता है कि समस्याओं के निदान के लिए राजनीति के जरिये ही क्षेत्र का विकास संभव है. इसके लिए जनता का सहयोग जरूरी है. उन्होंने भरोसा जताया कि क्षेत्र की जनता जातपात का भेद भूलकर मुझे जरूर मौका देगी.
Byte
मतदाता
Byte
मतदाता