रांची के खेल गांव में संपन्न हुए मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबाल प्रतियोगिता में जमशेदपुर महिला एवं पुरुष की टीमों ने अपना परचम लहराया है. विजेता ट्रॉफी के साथ मंगलवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी जमशेदपुर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहीं जिले के उपायुक्त सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. इस दौरान उपायुक्त सूरज कुमार, डीडीसी परमेश्वर भगत, परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन के इस अभिनंदन के लिए जिले के उपायुक्त के प्रति आभार प्रकट किया और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला का नाम रोशन करने का भरोसा दिलाया. खिलाड़ियों ने बताया कि जिले के उपायुक्त की प्रेरणा से ही वे ऐसा कर पाने में सफल हुए हैं. उपायुक्त ने दोनों विजई टीमों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि जिले के खिलाड़ियों के कारण जिला का नाम रोशन हुआ है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. उन्हें कहा खिलाड़ियों को जो भी जरूरत होगी जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा, ताकि जिला का नाम खेल के क्षेत्र में भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए.


