आगामी चुनावों को देखते हुए मतदान पत्रों में संशोधन और नया मतदानपत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसको लेकर सभी बीएलओ के प्रशिक्षण का कार्य शुरू हो गया है. जमशेदपुर में मंगलवार से जमशेदपुर में जिले के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर के लिए प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. जमशेदपुर में 293 बीएलओ हैं इनमें से हर दिन एक सौ बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के दौरान एसडीओ ने बताया, कि पूर्व की तरह अब मतदाता पहचान पत्र आवेदक द्वारा नहीं भरा जाएगा. बीएलओ खुद फॉर्म भरेंगे और उनका ऑनलाइन निबंधन करेंगे. इस शिविर के माध्यम से बीएलओ को इसकी जानकारी दी जाएगी.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन