जमशेदपुर: सरकारी उदासीनता के कारण जमशेदपुर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के खाकरी पड़ा पंचायत के बारी आश्रम के समीप स्थित तालाब सूखने के कगार पर है.
वैसे हर साल गर्मी के मौसम में इस तालाब की स्थिति ऐसी ही हो जाती है. रखरखाव के अभाव में तालाब की स्थिति ऐसी हो रही है. बताया जा रहा है, कि पंचायत के लोगों के लिए यह तालाब लाईफलाइन है. करीब पांच सौ परिवार इसी तालाब पर निर्भर हैं, जो दैनिक दिनचर्या से लेकर कृषि कार्यो के लिए इस तालाब पर निर्भर हैं. मगर गर्मी आते ही तालाब सूख जाता है, और क्षेत्र के लोग भीषण जल संकट से जूझने लगते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया, कि समय पर तालाब का जीर्णोद्धार यदि कराया जाए और उसमें पानी डाला जाए तो क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. बताया गया कि कालिंदी बस्ती, खकरीपाड़ा और वीणा पानी बस्ती के लोग इस तालाब पर पूरी तरह से निर्भर हैं. सरकारी चापाकल सूख चुके हैं. इंसान तो इंसान जानवरों के लिए भी यह तालाब लाइफ लाइन है मगर रखरखाव के अभाव में यह तालाब सूखने के कगार पर जा पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस दिशा में पहल करने की अपील की है.