बहरागोड़ा: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अवैध माइनिंग को लेकर सख्त है. जिले के उपायुक्त द्वारा गठित टास्क फोर्स पूरे जिले में सक्रिय है. इसी क्रम में शनिवार को बरसोल थाना क्षेत्र के गहलामुड़ा रिलायंस डिपो के समीप सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बालू एवं क्वार्ट्ज पत्थर भंडारण को एडीएम नंदकिशोर लाल, घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन एवं बहरागोड़ा अंचलाधिकारी जीतराय मुर्मू ने जप्त किया है.
इस दौरान टीम ने लगभग दस हजार सीएफटी बालू एवं क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध भंडारण को जप्त किया है. जिले के एडीएम, घाटशिला एसडीओ, जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी, एवं अंचलाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर गहलामुड़ा रिलायंस डिपो के समीप स्थित सरकारी जमीन पर अवैध रूप से भंडारण करते बालू एवं पत्थर को जप्त किया है. वहीं अंचलाधिकारी जीतराय मुर्मू के लिखित आवेदन पर बरसोल थाने में गहलामुड़ा गांव निवासी मुक्तेश्वर प्रधान उर्फ बाबला प्रधान पर अवैध रूप से बालू एवं क्वार्ट्ज पत्थर भंडारण करने का मामला दर्ज कराया गया है. अंचलाधिकारी जीतराय मुर्मू ने बड़सोल थाने को लिखित रूप से कहा है, कि सरकारी जमीन पर गहलामुड़ा गांव निवासी मुक्तेश्वर प्रधान द्वारा अवैध रूप से लगभग दस हजार सीएफटी बालू एवं क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध रूप से भंडारण किया गया है जो कि सरासर गलत है, जिस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जाए. बरसोल थाना प्रभारी शशि कुमार ने तत्काल बरसोल थाना कांड संख्या 21/ 2022 के तहत गहलामुड़ा गांव निवासी मुक्तेश्वर प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
वहीं बरसोल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है, कि अवैध भंडारण किसके संरक्षण में किया गया है. इसकी भी छानबीन जारी है. साथ ही जमीन सरकारी है या रैयती है इस पर भी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.