जमशेदपुर जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सतर्क नजर आ रही है. जहां जिले के एडीएम नंद किशोर लाल दलबल के साथ बुधवार को शहर की सड़कों पर निकले और नियमों का उल्लंघन करने वालों को फटकार लगाते नजर आए. सबसे पहले इन्होंने साकची बाजार इलाके का भ्रमण किया.
जहां फुटपाथ पर लगे दुकानों में भीड़ को देखकर वे भड़क गए और सभी की दुकानें बंद करवाई. साथ ही स्थाई दुकानदारों को भी भीड़ नही लगाने, मास्क का इस्तेमाल करने और सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने बाजार इलाके में बिना मास्क के घूमने वालों को फटकार लगाई. साथ ही आगे बिना मास्क के पाए जाने पर फाइन और नियमों के तहत करवाई किये जाने की बातें कही. वहीं उन्होंने ठेले और खोमचों वालों को भी भीड़ नही लगाने की सख्त हिदायत दी है.
उन्होंने कहा, कि आम जनता ही संक्रमण के चेन को तोड़ सकते हैं और इस कारण जानता को इसपर सहयोग करना होगा.