जमशेदपुर: बीते हफ्ते जमशेदपुर में हुए लूट, छिनतई और राहजनी से जहां शहर के कारोबारियों में आक्रोश व्याप्त है, वहीं शुक्रवार को जमशेदपुर के साकची बाजार में हुए स्वर्ण कारोबारी के कर्मचारी से जालसाजी के जरिये दस लाख के स्वर्णाभूषण की लूट मामले को लेकर सोमवार को पुलिस- प्रशासन और स्वर्ण व्यवसाइयों ने बैठक की. बैठक के माध्यम से व्यवसाइयों ने जिला प्रशासन से सुरक्षा सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोग मांगा. स्वर्ण कारोबारियों ने पुलिस से बाजार में चेकपोस्ट और लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, अड्डेबाजी पर नकेल कसने और नियमित गश्ती की मंग उठायी. स्वर्ण व्यवसायियों ने बताया, कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें भरोसा दिलाया है, कि उनकी मांगों पर विचार कर जल्द ही बाजार को सुरक्षा घेरे में लिया जाएगा. बता दें कि बीते हफ्ते सोमवार को अपराधियों ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित छगनलाल दयालजी संस ज्वेलर्स के कर्मचारी से 32 लाख रुपए लूट ली थी. वहीं शुक्रवार को साकची थाना क्षेत्र स्थित हॉल मार्किंग ज्वेलरी की दुकान से हॉल मार्किंग कराकर आभूषण पहुंचाने जा रहे कर्मचारी से जालसाजी कर अपराधियों ने 10 लाख रुपए के गहने उड़ा लिए. वहीं बीते रविवार को अपराधियों ने एक व्यवसाई की पत्नी से 4 लाख रुपए के गहने लूट लिए. जिसके बाद से शहर के विधि- व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन का कारोबारियों के साथ बैठक पर कारोबारियों को कितना भरोसा होता है, और अपराध पर नकेल कसने में कितनी सफलता मिलती है, यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-counting-breakingसरायकेला बिग ब्रेकिंग: पहले राउंड की गिनती के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के चंपई सोरेन से 2986 मतों से आगे
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस