जमशेदपुर के मानगो की सड़कों को जाम मुक्त बनाने और दुर्घटनाओं पर विराम लगाने साथ ही सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन जुस्को के साथ मिलकर युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है. वैसे इसमें कुछ बाधाएं भी आ रही है जिसे दूर करने को लेकर गुरुवार को एडीएम लॉ एंड आर्डर ने मानगो में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.
साथ ही खुदीराम बोस चौक एवं झंडा साहिब चौक कमेटी से बात कर दोनों स्थल का सौंदर्यीकरण करने पर चर्चा की गई. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया कि जल्द ही सभी से वार्ता कर सारे विवादित मुद्दों को सुलझाकर क्षेत्र को जाममुक्त एवं एक्सीडेंट मुक्त मार्ग बनाया जाएगा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन