जमशेदपुर: इधर शनिवार को जमशेदपुर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सूरज कुमार राजेन्द्र विद्यालय में चल रहे संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण 2021 कार्य का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे देश में नए मतदाताओं को जोड़ने और मृत हो चुके मतदाताओं को हटाने के साथ एड्रेस चेंज करने का कार्य सभी बूथों पर चल रहा है. जमशेदपुर में भी 27 और 28 नवंबर को सभी बूथों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने वैसे सभी मतदाताओं से संबंधित प्रपत्र जमा कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, हटाने और एड्रेस चेंज करवाने की अपील की. वहीं उपायुक्त ने सभी बीएलओ को मतदाओं का भौतिक सत्यापन करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
विज्ञापन
विज्ञापन