जमशेदपुर: मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश के बाद मानगो खुदीराम बोस चौक से लेकर डिमना चौक तक क्षेत्र के लोगों की सुविधा को देखते हुए वॉकर ट्रैक बनाने का काम शुरू हो चुका है. सोमवार को जमशेदपुर के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल बन रहे वाकिंग ट्रैक का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां एडीएम ने बताया, कि पिछले दिनों स्थानीय विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ हुए बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर क्षेत्र के लोगों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया, कि पहले फेज का काम 3 मार्च तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि पूरा काम कुल 8 चरणों में पूरा किया जाना है. इसके अलावा ट्रैक के अगल- बगल प्लांटेशन की भी योजना है, ताकि शहर को हरा- भरा और खूबसूरत बनाने के साथ मॉर्निंग वर्करों को भी सुविधा मिले. इस दौरान उन्होंने काम कर रहे एजेंसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए. साथ ही काम की गुणवत्ता की भी जांच की.
एनके लाल (एडीएम लॉ एंड ऑर्डर- जमशेदपुर)