जमशेदपुर: आदिवासी कुड़मी समाज का दो दिवसीय डेलिगेट केंद्रीय अधिवेशन शहीद निर्मल महतो भवन सोनारी में समापन हो गया है.
केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो ने सांगठनिक जानकारी दी और कहा कि 22 जून 2021 को झारखण्ड सरकार की ओर से संस्था अधिनियम 21, 1860 के तहत आदिवासी कुड़मी समाज को निबंधित किया गया है. उन्होंने संस्था के उद्देश्य, नियमावली और कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला. केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने मूल कॉन्सेप्ट जनजाति कुड़मी, मातृभाषा कुड़माली और प्रकृति धर्म सरना का तथ्यात्मक विश्लेषण किया. बिना सदस्यता ग्रहण किये और बिना अनुमति के असंवैधानिक तरीके से संस्था के नाम का किसी की ओर से गलत इस्तेमाल नहीं करने की अपील की. अधिवेशन में को मुख्य अतिथि पद्मश्री छुटनी महतो, विशिष्ट अतिथि डॉ सुधांशु शेखर महतो, कोषाध्यक्ष गणेश्वर महतो, चन्द्रनाथ पटेल आदि ने संबोधित किया. 10 अक्टूबर को मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण महतो, विशिष्ट अतिथि कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुड़माली प्रो. सुभाषचन्द्र महतो, कुड़माली शिक्षिका श्रीमती संगीता महतो व सविता महतो ने संबोधित किया.