BREAKING पूरे देश में इंडियन सट्टा लीक चैंपियनशिप 2022 चल रहा है देश भर के सभी निकायों में इसको लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है मगर जमशेदपुर के जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और आदित्यपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपने लंबित मांगों को पूरा किए जाने की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे आईएसएल में चारों निकायों के रैंकिंग पर असर पड़ सकता है.
सोमवार की सुबह चारों निकायों के सफाई कर्मी कामकाज ठप कर नगर निकायों के कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए हैं. इनके हड़ताल पर जाने की मुख्य वजह 31 मार्च 22 को अपर श्रमायुक्त म की अध्यक्षता में हुए त्रिपक्षीय समझौता को लागू करने की मांग है. बता दें कि झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन और मजदूरों के प्रतिनिधि मंडल, सभी नगर निगम, निकायों के अधिकारियों की उपस्थिति में हुए समझौते के दौरान 15 दिन के अंदर सभी मांगों को लागू करने का आश्वासन दिया गया था, बावजूद इसके अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जमशेदपुर और आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सुबह कचरा का उठाव बंद रहा. देशभर में स्वच्छता लीग चल रहा है ऐसे में साफ- सफाई नहीं होने से पूरे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगेगा और रैंकिंग पर इसका असर पड़ेगा. उधर हड़ताली कर्मियों ने साफ कर दिया है, कि समझौता लागू होने तक उनका हड़ताल जारी रहेगा.