जमशेदपुर: रविवार को कदमा के शास्त्रीनगर में भड़के हिंसा के बाद जमशेदपुर पुलिस- प्रशासन एक्शन मोड में है. एक तरफ जहां शहर के संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस दंगाइयों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में जुटी है.
इसी कड़ी में सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे जमशेदपुर के करीब एक दर्जन थानों की पुलिस भाजपा नेता अभय सिंह के काशीडीह स्थित आवास पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस उनसे दंगा के संबंध में पूछताछ कर रही है.
फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि पुलिस उन्हें कहां लेकर गई है. भाजपा नेता अभय सिंह के भाई निर्भय सिंह ने सोशल मीडिया एवं टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से शहर वासियों को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि पुलिस ने उनके मकान को चारों तरफ से घेर रखा है. उधर हिंसा ग्रस्त इलाकों में शांति बनी हुई है.
शहर के सभी स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद रखा गया है. शहर में पुलिस लगातार कैंप कर रही है. हर चौक चौराहों एवं चेकनाकाको पर सख्ती बढ़ा दी गई है. इधर सभी प्रमुख कंपनियों के इंटरनेट शाम तक के लिए बंद कर दी गई है. इसका असर जमशेदपुर से सटे जिलों में भी देखा जा रहा है.