जमशेदपुर: शहर में स्नेचर गिरोह का आतंक जारी है. शायद ही कोई मुहल्ला ऐसा है जहां गिरोह की नजर नहीं है. गुरुवार की अहले सुबह गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भी इनके द्वारा मॉर्निंग वॉक पर निकली एक 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाया गया. जहां पटेल नगर की महिला जीवछ देवी के गले से सोने का लॉकेट लगे जिउतिया को बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर ले उड़े.
विज्ञापन
महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हुए मगर तबतक अपराधी आंखों से ओझल हो चुका था. इसकी सूचना पाकर महिला के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
विज्ञापन