जमशेदपुर: साकची स्थित रेड क्रॉस भवन के समीप शुक्रवार की देर रात एक कार और ट्रेलर में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया. इधर, स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को इलाज के लिए तत्काल टीएमएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
मृतक की पहचान साकची बाराद्वारी निवासी 34 वर्षीय कुणाल भारद्वाज के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार कुणाल बिष्टुपुर की ओर से साकची स्थित अपने आवास जा रहा था वहीं सामने से आ रही ट्रेलर से कार की टक्कर हो गई.

विज्ञापन