जमशेदपुर: गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदाबस्ती इलाके में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर टिनप्लेट कंपनी के क्वार्टर में जा घुसा. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी इंसानी जान की क्षति नहीं हुई. हालांकि घटना के साथ आसपास रहने वाले लोग काफी डर गए.
चश्मदीदों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह सीधे क्वार्टर की दीवार से टकरा गया, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि ट्रक की पहचान कर ली गई है, और जल्द ही ड्राइवर को पकड़ा जाएगा. फिलहाल, घटना में किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुलिस का कहना है कि इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए ट्रक के रूट और गति की जांच की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों में डर का माहौल है, क्योंकि यह दुर्घटना एक व्यस्त इलाके में हुई है. पुलिस ने सुरक्षा के उपायों को और कड़ा करने की बात कही है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.