जमशेदपुर : एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की. इस दौरान संगठन की ओर से कॉलेज इकाई अध्यक्ष अंकित मिश्रा व अन्य ने प्राचार्य डॉ विजय कुमार पीयूष को अपनी मांगों से अवगत कराया. साथ ही एक ज्ञापन सौंपा.
विज्ञापन
संगठन की ओर से कॉलेज के शौचालय का सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छ रखने की व्यवस्था करने, दूरस्थ क्षेत्रों से यहां शिक्षा ग्रहण करने आनेवाले विद्यार्थियों के लिए कॉलेज परिसर में कैंटीन की व्यवस्था करने, कॉलेज परिसर की साफ-सफाई व मच्छरों के प्रकोप को रोकने की व्यवस्था करने, इंडोर गेम के लिए कॉमन रूम खुलवाने, हिंदी डिपार्टमेंट में एक शिक्षिक बहाल कराने, इंटरमीडिएट सेक्शन में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए बायोमिट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था करने आदि की मांग की गयी है.
विज्ञापन