जमशेदपुर : आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर टीम की ओर से रविवार को पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बढ़ती मंहगाई को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव रईस अफरीदी शामिल थे. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज देश में मंहगाई अपनी चरम सीमा पर है. उन्होंने केंद्र सरकार को अंधी, बहरी और गूंगी बताते हुए कहा कि इस सरकार की समझ में नहीं आ रहा है.
वक्ताओं ने कहा कि यह सरकार सत्ता के नसे में चूर है और आज के समय में आम आदमी को घर चलाना मुश्किल हो गया है. आज पेट्रोल 100 के पार है, गैस सिलेंडर 1150 हो गया है. खाने पीने के समान का दाम आसमान छू रहा है. आम आदमी को घर चलाना मुश्किल हो गया है और हमारे स्थानीय प्रतिनिधि, राज्य सरकार, केंद्र सरकार इस महंगाई से निजात दिलाने में पूरी तरह से विफल हैं. इसको जल्द ही नियंत्रित नही किया गया तो आम आदमी पार्टी आगे चलकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
इस दौरान पार्टी के पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महानगर सचिव रमेश प्रसाद, प्रदेश संयुक्त सचिव रईस अफरीदी, महानगर उपाध्यक्ष संतोष भगत, महानगर उपाध्यक्ष अमरीक सिंह जख्मी, महानगर कोषाध्यक्ष के के देशमुख, विधानसभा उपाध्यक्ष शम्भू नाथ चौबे, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला सह सचिव मंगल करूवा, राहुल ठाकुर, संगीता चौबे, रानी देवी, मोहम्मद हकमुद्दीन, संजीव शर्मा, मनीष कुमार, मणि यादव, अफरोश खान, लक्ष्मण हेंब्रम मोहम्मद सगीर, नवीन कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur