जमशेदपुर : आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर टीम की ओर से रविवार को पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में साकची गोलचक्कर पर आक्रोश व विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी की ओर से कहा गया कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट का काम काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ है और इसका मुख्य आरोप केंद्र सरकार पर है.
पार्टी की ओर से कहा गया कि यह सरकार लौहनगरी जमशेदपुर का विकास होते नहीं देखना चाहती है और एयरपोर्ट के काम में रोड़ा बनी हुई है. आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के इस रवैया का पर पुरजोर विरोध करती है और ये मांग करती है धालभूमगढ़ के एयरपोर्ट का काम जो काफी समय से लंबित है उसे अभिलंब शुरू किया जाय, ताकि जमशेदपुर का और तेजी से विकास हो सके.
इस दौरान पार्टी के पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महानगर सचिव रमेश प्रसाद, प्रदेश उप संयोजक प्रेम कुमार, प्रदेश संयुक्त सचिव रईस अफरीदी, महानगर उपाध्यक्ष संतोष भगत, महानगर उपाध्यक्ष अमरीक सिंह जख्मी, महानगर कोषाध्यक्ष के के देशमुख, विधानसभा उपाध्यक्ष शम्भू नाथ चौबे, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला सह सचिव शंकर ठाकुर, राहुल ठाकुर, रानी देवी, संगीता चौबे, कश्मीरा सिंह, जमशेद आलम, मनीष कुमार, मणि यादव, नवीन कुमार, अरविंद कुमार, मोहमद सागिर समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.