जमशेदपुर: कदमा थाना पुलिस ने 96 लाख रुपये धोखाधड़ी मामले के आरोपी हर्ष पोद्दार उर्फ मोंटी को घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हर्ष पोद्दार के खिलाफ आठ जनवरी 2018 को कदमा निवासी दिलीप अग्रवाल की शिकायत पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. तीन साल से आरोपी मामले में फरार था. कदमा थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया, कि आरोपी ने 2016 में दिलीप अग्रवाल से जादुगोड़ा यूरेनियम कारपोरेशन में चार डंपर चलवाने का ठेका लिया था. इसके लिए प्रति डंपर का मासिक भुगतान डेढ़ लाख रुपया दिए जाने का एग्रीमेंट किया था. आरोपी ने 16 महीने तक चार डंपर चलवाया. चारों वाहनों का किराया भुगतान छह लाख रुपये प्रतिमाह किया जाना था, लेकिन आरोपी ने 16 माह तक किराए का भुगतान नहीं किया. इस तरह डंपर मालिक का आरोपी पर 96 लाख रुपया बकाया हो गया. रुपये मांगने पर आरोपी मालिक को ये जानकारी देता रहा, कि बिल का भुगतान कंपनी से नहीं हुआ है. जैसे बिल मिलेगा वह रुपये का भुगतान कर देगा. दिलीप अग्रवाल ने मामले की वास्तविकता का पता लगाया. जहां जानकारी हुई कि आरोपी प्रतिमाह कंपनी से बिल लेता रहा, और उसे पैसे नहीं दिए. इसकी शिकायत कदमा थाने में की गई. लंबी फरारी के बाद कदमा थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी और शिकायतकर्ता दूर के रिश्तेदार भी है. ऐसी सूचना मिल रही है, कि हर्ष पोद्दार ने और भी कई लोगों को चूना लगा चुका है. 2018 में कदमा थाना तक मामला पहुंचने पर तत्कालीन थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने दिलीप अग्रवाल के वाहनों को हर्ष पोद्दार के कब्जे से मुक्त कराया था.
Exploring world