7 वीं जेपीएससी की परीक्षा को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. आपको बता दें, कि जमशेदपुर में कुल 101 सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें 43,250 अभ्यर्थी शामिल होंगे. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सभी के साथ गुरुवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एवं सिटी एसपी ने बैठक कर उनकी जिम्मेदारियां बांटी. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया कि पूरी तरह से कदाचार मुक्त परीक्षा कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सभी पदाधिकारियों को इसको लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सेंटरों पर पूरी तरह से कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
विज्ञापन
विज्ञापन