जमशेदपुर: झारखंड सरकार द्वारा गुरुवार को जारी किए गए लॉकडाउन- 2 से संबंधित निर्देश के बाद गुरुवार को सुबह से ही शहर के बाजारों में भीड़ दिखाई पड़ी. जहां लोग बाजारों में भीड़ लगाकर सामानों की खरीदी करते देखे गए.
गौरतलब है, कि राज्य सरकार ने 29 अप्रैल से 6 मई तक के लिए मिनी लॉकडाउन लगाया है. जहां जरूरत के दुकानों को दोपहर 2 बजे तक खोलने का नियम तय किया गया है, और इसके बाद दोपहर 3 बजे से घर से निकलना मना है.
इस आदेश को जमशेदपुरवासियों ने कुछ इस तरह से लिया, कि आदेश लागू होने के पहले ही दिन लोगों का हुजूम बाजार में पहुँच गया. हालांकि लोग जरूरत से ज्यादा सामानों की खरीदी करते दिखाई पड़े. ऐसा लग रहा था, कि आज के बाद समान ही नही मिलेंगे.
इस वजह से बाजारों में भीड़ का मंजर देखा गया. बड़ों- बुजुर्ग बाजारों में पहुंच समान खरीदते दिखाई पड़े. जबकि बुजुर्गों को घर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
यही हाल रहा, तो जमशेदपुर शहर को कोरोना महामारी के दूसरे लहर से बचना मुश्किल हो जाएगा.
सरकार और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों को शहरवासी धत्ता बताकर बड़ी चूक कर रहे हैं. वैसे भी शहर में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है.
अगर यही गलती शहरवासी दुहराते रहेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब हालात बाद से बदतर हो जाएंगे.