जमशेदपुर (राजेश ठाकुर) जिले के विभिन्न प्रखंडों में वर्ष 21- 22 में हुए हाई मास्ट सोलर लाइट खरीदारी में अनियमितता सामने आया है. इसका खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल ने किया. इसकी जांच की मांग को लेकर उप निदेशक को पत्र लिखकर श्री मंडल ने दोषियों पर करवाई की मांग की थी.
इस पर संज्ञान लेते हुए पंचायती राज के उप निदेशक संदीप दुबे ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. श्री मंडल के अनुसार वर्ष 21- 22 में 8 करोड़ 98 लाख 20 हजार 159 रू का हाईमास्ट लाइट पंचायतों में बिना सरकारी दिशा- निर्देशों से खरीदारी की गई थी जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत सचिव शामिल है.
पूर्वी सिंहभूम जिला के इन प्रखंडों में हुई सोलर लाइट की खरीदारी
पूर्वी सिहभूम जिला के बहरागोड़ा प्रखंड के 19 पंचायत, धालभूमगढ़ प्रखंड के 11पंचायत, घाटशिला प्रखंड के 16 पंचायत, चाकुलिया प्रखंड के 1 पंचायत, पोटका के 3 पंचायत, गुड़ाबांधा प्रखंड के 7 पंचायतों मे बिना सरकारी दिशा- निर्देश के 14 वें वित्त आयोग मद से आयु टेंडर्स जादूगोड़ा, गायत्री इंजीनियरिंग वर्क्स आदित्यपुर, एसएस हार्डवेयर जादूगोड़ा, से खरीद की गई थी. प्रत्येक हाई मास्ट लाइट 3 लाख 66 हजार 160 रूपये और 3 लाख 65 हजार रूपये की दर से खरीदारी किया गया था और हाईमास्ट लाइट की राशि का भुगतान मुखिया और पंचायत सचिव के द्वारा सीधे कोटेशन के आधार पर आयु ट्रेडर्स, गायत्री इंजीनियरिंग वर्क्स और एसएस हार्डवेयर के एजेंसी को कर दिया गया था, जिससे सरकारी राशि की अनियमितता कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया था और राजकोष को क्षति पहुंचाई गई, जबकि ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज की अधिसूचना संख्या 10/10 रांची दिनांक 23/3/ 2017 अनुसूची 1 के पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि 14वें वित्त आयोग के मद से ग्रामीण विद्युतीकरण व स्ट्रीट लाइट का रख- रखाव करने की मंजूरी दी गई थी, बावजूद इसके मुखिया और पंचायत सचिवों द्वारा सरकार के नियमों को ताक पर रखकर हाई मास्ट लाइट की खरीदारी की गई थी. आश्चर्यजनक बात यह है कि प्रखंड विकास पदाधिकारियों को हाई मास्ट लाइट की खरीदारी की जानकारी होने के बद भी किसी भी प्रकार के भुगतान के संबंध मुखिया और पंचायत सचिवों को रोक नहीं लगाया जाना सीधे तौर पर तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारियों की संलिप्तता को भी दर्शाता है.
प्रखंडो में खरीदारी की गई हाई मास्ट लाइट इस प्रकार है
(1) बहरागोड़ा प्रखंड के 19 पंचायतो मे खरीदारी कि गई हाई मास्ट लाइट की कुल संख्या – 65 पीस कुल राशि 2 करोड़ 40 लाख 24 हजार रुपये
(2) घाटशिला प्रखंड के 16 पंचायतो मे खरीदारी की गई हाई मास्ट लाइट की कुल संख्या 69 पीस, कुल राशि 2 करोड़ 55 लाख 30 हजार रुपए
(3) धालभूमगढ़ प्रखंड के 11पंचायतो मे खरीदारी की गई हाई मास्ट लाइट की कुल संख्या 72 पीस कुल राशि 2 करोड़ 66 लाख 40 हजार रूपये
(4) चाकुलिया प्रखंड के 1 पंचायत मे खरीदारी कि गई हाई मास्ट लाइट की कुल संख्या 3 पीस कुल राशि 10 लाख 98 हजार 480 रूपये
(5) गुड़ाबंधा प्रखंड के 7 पंचायतों में खरीदारी कि गई हाई मास्ट लाइट की कुल संख्या 24 पीस कुल राशि 88. 80 लाख रूपये
(6) पोटका प्रखंड के 3 पंचायत मे खरीदारी की गई हाई मास्ट लाइट की कुल संख्या 10 पीस कुल राशि 36 लाख 47 हजार 679 रूपये
कुल लाइट कि संख्या 247 पीस
कुल राशि 8 करोड़ 98 लाख 20 हजार 159 रूपये है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्दीय महासचिव कृतिवास मंडल ने कहा कहा कि जो भी लोग इस में सम्मिलित है उसके खिलाफ जल्द से जल्द जांच कर कारवाई की जाए और सरकारी राशि का जो दुरुपयोग किया गया है उसे सूद समेत वसूली कर कानूनी कार्रवाई की जाए नहीं तो आरटीआई कार्यकर्ता संघ इसका जोरदार आंदोलन करेगी.