विज्ञापनजमशेदपुर में राज्य के स्वास्थ मंत्री ने जिले में बिगड़ते स्वास्थ के हालात को देखते हुए एक आपात बैठक की. जहां जिले के उपायुक्त सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारी एवम के बड़े निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
आपको बता दें, कि कोरोना के दूसरे स्ट्रेन का प्रकोप राजधानी रांची के बाद जमशेदपुर में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. जहां हर दिन लगभग 400 से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं.
ऐसे में राज्य एवं जिला स्वास्थ्य विभाग सकते में हैं. बैठक में मुख्य रूप से कोरोना मरीजों के इलाज़ हेतु आइसोलेसन वार्ड बढ़ाने एवं तमाम खाली पड़े शिक्षण संस्थानों को कोविड अस्पताल के रूप में तैयार करने पर चर्चा की गई. इस संबंध में मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले के आला अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये.
वहीं कुछ निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना के इलाज के नाम पर किये जा रहे मुद्रादोहन के मामले पर कहा, कि सरकारी नियम के अनुसार प्रत्येक अस्पताल को कोरोना के इलाज हेतु तमाम सुविधाओं का रेट चार्ट अस्पताल में डिस्प्ले करना होगा. साथ ही मरीजों का ब्यौरा प्रतिदिन देना होगा , जिले के उपायुक्त के माध्यम से इस प्रक्रिया को सुनिश्चित कराई जाएगी.