लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए आज से पूरे झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से अलग से एडवाइजरी जारी की गई है. जो पिछले साल के लॉकडॉउन के थोड़ा भिन्न होगा, लेकिन सख्ती पहले की तरह होगी.
नए एडवाइजरी में कई जरूरी एहतियात बरतते हुए लोगों को घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई है. वैसे कई ऐसे संस्थान हैं जिन्हें बंद करने का भी निर्देश जारी किया गया है. जमशेदपुर में नए एडवाइजरी का पालन कराने जिला पुलिस- प्रशासन मुश्तैदी से सड़को और बाजारों में उतर चुकी है.
वैसे पहले दिन जरूरी सेवाओं को छोड़ किसी भी परिस्थिति में नियमों की अवहेलना करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं कारोबारियों को चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है. साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया जा रहा है, कि यदि कल से नियमों की अनदेखी करते पकड़े जाएंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एएसपी कुमार गौरव ने बताया, कि सरकार के नए गाइडलाइन के तहत शहर के लोग सहयोग कर रहे हैं.
जो नहीं कर रहे हैं उन्हें चेतावनी दिया जा रहा है. दोबारा पकड़े जाने पर कार्यवाई किए जाने की बात उन्होंने कही. हालांकि पहले दिन से ही शहर के लोग सड़कों पर कम नजर आए.