जमशेदपुर:- जमशेदपुर एवं आसपास के गैर कंपनी इलाकों में बिजली की आंख मिचौली जारी है. भीषण गर्मी उसके बाद बिजली की आंख मिचौली. इन सबके बीच नवरात्र और रमजान का महीना. ऐसे में लोगों को गर्मी से निजात दिलाने एवं व्रत धारियों एवं रोजेदारों को परेशानियों से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल बाबर खान के नेतृत्व में बुधवार को विद्युत जीएम से मिला.
जहां इन्होंने गैर कंपनी इलाकों के लोगों को हो रहे बिजली के कारण हो रहे परेशानियों से अवगत कराया. इस संबंध में झामुमो नेता बाबर खान ने बताया, कि विद्युत महाप्रबंधक ने उन्हें भरोसा दिलाया है, कि पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए ही बिजली कटौती की जाएगी. बहुत जरूरी होने पर ही बिजली कटौती की जाएगी. विभाग का प्रयास रहेगा, कि किसी भी परिस्थिति में नवरात्र करने वाले व्रतियों एवं रोजेदारों को परेशानी ना हो.