जमशेदपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण और मेडीकल इमर्जेंसी जैसे हालात को देखते हुए शहर के सामाजिक संस्थाएं एक बार फिर से उठ खड़े हुए हैं. जहां स्वर्णरेखा विकास परिषद, मारवाड़ी युवा मंच, जन सुविधा ट्रस्ट, चंदूलाल भालोतिया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं अन्य संगठनों की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच ऑक्सीजन मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि पिछले साल भी इनके द्वारा जरूरतमंदों को ऑक्सीजन मुहैया कराया जा रहा था.
एक बार फिर से कोरोना महामारी का प्रकोप शहर में काफी तेजी से फैल रहा है. अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं. लोग ऑक्सीजन के बिना दम तोड़ रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए शहर की सामाजिक संस्थाओं ने फिर से बीड़ा उठाया है और एक बार फिर से इस वैश्विक आपदा से 2- 4 करने की ठानी है. इन्होंने ऐलान किया है, कि न केवल शहर बल्कि रांची या पड़ोसी जिलों में भी अगर इसकी आवश्यकता होगी तो 24 घंटे संस्था द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा. पूरे अभियान का नेतृत्व विधायक सरयू राय के हाथों में होगा.