जमशेदपुर में कोरोनावायरस का दूसरा लहर काफी तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर सरकार और जिला प्रशासन हर संभव जरूरी एहतियात बरत रही है.
उधर कोरोना महामारी को देखते हुए बेरोजगारों की समस्या भी बढ़ती चली जा रही है. कई कंपनी बंद हो चुके हैं, कईयों में बंदी का खतरा मंडराने लगा है. बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल भी अपने कर्मचारियों की छंटनी में जुटे हुए हैं.
साकची स्थित V2 मॉल प्रबंधन ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. पिछले तीन 3 महीने से यहां काम कर रही महिलाओं को तनख्वाह नहीं मिल रहा है. इसको लेकर महिला कामगारों ने पिछले दिनों साकची थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. जहां तय समय पर पैसे भुगतान करने पर सहमति बनी थी, लेकिन 3 महीना बीत जाने के बाद भी महिला कामगारों को ना तो नौकरी दिया जा रहा है ना ही तनख्वाह.
आलम ये है, कि एजेंसी वालों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है. थक हारकर महिला कामगार बुधवार को साकची थाना पहुंची, लेकिन यहां भी इन्हें इंसाफ नहीं मिला.
महिलाएं पैसों के अभाव में ना तो काम ही कर पा रही है, ना ही उनका गुजर-बसर चल रहा है. हालांकि इस संबंध में बताया गया, कि V2 शॉपिंग मॉल की ओर से एजेंसी को भुगतान किया जा चुका है. लेकिन एजेंसी वालों ने अपने कामगारों को पैसे नहीं दिए हैं. फिलहाल पुलिस एजेंसी वालों की तलाश में जुटी हुई है.