सरायकेला जिले के राजनगर साप्ताहिक हाट मैदान में शुक्रवार को झारखंड जलसहिया संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में मुख्य अथिति के तौर पर संघ के संरक्षक एवं सांसद प्रतिनिधि विशु हेंब्रम तथा विशिष्ट अतिथि संघ के जिला अध्यक्ष मानी रानी मंडल उपस्थित रहीं. बैठक में विशेष रुप से जलसहिया की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान संघ के संरक्षक विशु हेम्ब्रम ने जलसहियाओं को बताया कि मेरे नेतृत्व में गत 24 अगस्त 2021 को संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ रांची गए थे. जिसमें हमारी पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ मांगों को लेकर बहुत ही सकारात्मक वार्ता हुई. जिसमें मंत्री ने जल सहियाओं की मांगों को गंभीरता से सुना. मंत्री महोदय इस बात को लेकर आश्चर्य चकित थे कि पिछले 5 साल में जल सहियाओं को मात्र एक बार साड़ी मिली है. उन्होंने धैर्य रखने की बात कही है. मंत्री ने आश्वस्त किया है, कि 17 माह का बकाया मानदेय जल्द मिलेगा. साथ ही यात्रा भत्ता, शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि एवं साल में दो बार साड़ी मिलना सुनिश्चित किया जाएगा. विशु ने बताया, कि हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रतिनिधिमंडल की सीधी मुलाकात नहीं हो पाई, मगर मांग पत्र को सचिवालय में सौंपा गया. बैठक में जल सहियाओं ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और कहा कि मांगे जब तक पूरी नहीं होती जल सहिया संगठित होकर आंदोलन करते रहेंगे.
बैठक में जलसहिया सावित्री महतो, संजु महतो, विमला महतो, साकरो टूडू, नंदी मेलगांडी, गुमी बानसिंह, नोवेदिता गोप, निशा महतो, तारूवाला महतो, सरिता महतो, तारा मंडल, जामुना गोप, बेवी साहू, फूलकुमारी महतो, मंजू मंडल, लखी तांती, अधूरी महतो, सोमबारी देवगम आदि काफी संख्या में जल सहिया उपस्थित थे.