जयपुर/ Prince Parmar राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा में हुए गैस कांड हादसे के बाद भी एसएमएस अस्पताल में घायलों को देख दिल दहल रहा है. इस हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 घायलों का इलाज अभी जारी है.
आपको बता दें कि इनमें से 7 मरीज 50 फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए हैं तथा 3 मरीज वेंटीलेटर पर हैं. ये सब अब सिर्फ डॉक्टरों और परिजनों की दुआओं के भरोसे हैं. अस्पताल में राजनीति चमकाने वाले राजनीतिज्ञ और परिजनों के आने जाने का सिलसिला भी जारी है.
*जानिए क्या है पूरा मामला*
दरअसल यह मामला अहले सुबह 5:44 बजे का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अजमेर से चलकर जयपुर की ओर आने वाला LPG गैस से भरा हुआ टैंकर जयपुर अजमेर हाइवे स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से यू-टर्न ले रहा था. इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि तुरंत टैंकर में आग लग गई. इस हादसे के बाद तकरीबन 40 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए, जिनमें से 29 ट्रक व टैंकर बताए जा रहे हैं, जबकि दो स्लीपर बस के अलावा अन्य कारें भी शामिल हैं.