सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार रांची द्वारा प्रायोजित जेल इंटनसिप कैप प्रोग्राम के तहत चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम साह (अधिवक्ता) ने सरायकेला जेल का दौरा किया. जानकारी हो इस कार्यक्रम के तहत जेल में बंद वैसे कैदियों की पहचान की जाती है जो अपने बेल में पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं रख पा रहे है. जमानत मिलने के उपरांत बेल बांड भर नहीं पा रहे है या न्यायलय द्वारा सजा सुनाने के बाद कैदी अपने केस का अपील उच्च न्यायालय में दाखिल नही कर पा रहे हैं.
इस कार्यक्रम के तहत जेल में बंद उपस्थित कैदियों को विधिक जानकारी दी गई. विधिक जागरूकता शिविर के पश्चात कैदियों से उनके केस के संबंध में जानकारी लेते हुए पूछताछ की गई. इस क्रम में प्रकाश में आया कि गणेश सामद व राजपाल सामड़ को न्यायलय द्वारा आजीवन कारावास की सजा दी गई है, लेकिन उक्त दोनो बंदी ने अपने केस का अपील दाखिल करने का आग्रह किया. इसके अतिरिक्त गुरवा गोडसेरा को भी सीजेएम न्यायालय द्वारा एक वर्ष की सजा दी गई है. उन्होंने भी अपील दाखिल करने का अनुरोध किया. इस क्रम में जेल मे आये नये बंदियों ने भी अपने केस के पैरवी हेतु फॉर्म भराया. सजा प्राप्त कैदियों को उनके केस की अपील जल्द उच्च न्यायालय में दाखिल करने का आश्वासन दिया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur