सरायकेला: क्षेत्रीय गौड़ समाज के तत्वाधान में सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर के रांगाटांड में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह जन्माष्टमी पूजा को लेकर सोमवार को देर शाम मुरुप पंचायत की पूर्व मुखिया लक्ष्मी सरदार ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया ने पूजा पंडाल में भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. कहा कि भगवान श्री कृष्ण का पूजन करने से मन में शांति व आत्मिक शक्ति में वृद्धि होती है. उन्होंने कहा कि केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग अलग-अलग नामों से प्रभु श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं. उन्होंने आयोजक समिति व क्षेत्र के लोगो को शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्वक पूजा अर्चना करने की अपील की. इधर,सोमवार मध्य रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के पश्चात देर रात तक पूजा अर्चना चली इसमें सैकड़ों महिला भक्तों ने भगवान को तिलक व भोग लगाया. इसके पश्चात अष्टम भोग लगाकर माता देवकी की गोदभराई कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें महिला भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण प्रधान, नागेश्वर प्रधान, सालाहकार सह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शंभूनाथ प्रधान, हेमसागर प्रधान, गोपीनाथ प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, आशुतोष प्रधान,गुरुचरण प्रधान व अर्जुन प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.
Exploring world