घाटशिला: जादूगोड़ा के यूसील कॉलोनी स्थित ए टाइप-34 में उस समय अजीबो- गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक महिला सीढ़ियों पर झाड़ू लगा रही थी, तभी एकाएक भरभराकर ऊपर से छज्जा गिर गया. गनीमत रही कि छज्जा महिला के शरीर पर नहीं गिरकर थोड़ा आगे गिरा. इससे वह बाल-बाल बच गई.
हालांकि इस घटना से थोड़ी देर के लिये मौके पर गहमागहमी बनी रही.
कर्मियों में रोष
वैसे यह यूसील कॉलोनी के लिए पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है. इसका मुख्य कारण जर्जर हो चुके क्वार्टर हैं, जिसमें रहने को कर्मचारी विवश हैं. इन कर्मचारियों ने कई बार कंपनी प्रबंधन से क्वार्टर की मरम्मत कराने की भी मांग की है. बावजूद इसके उनकी बातों की अब तक अनदेखी की गई है. इससे कर्मचारियों में रोष का माहौल है. उनका कहना है कि कंपनी के लिये वे दिन-रात मेहनत कर काम करते हैं, जबकि उन्हें और उनके परिवार को जान जोखिम में डालकर क्वार्टर में रहना पड़ता है.
बंगलों के रंग-रोगन और सजावट पर खर्च होते हैं लाखों रुपये
कर्मचारियों का यह भी कहना है कि यूसील के अधिकारियों के बंगलों में लगातार रंग- रोगन एवं सजावट पर लाखों रुपए खर्च किये जाते हैं. वहीं कर्मचारियों के क्वार्टरों का बुरा हाल है. बरसात के मौसम में छत से लगातार पानी टपकता रहता है, जबकि दीवारों पर जगह-जगह दरारें पड़ गई है. पाइप लाइन भी पचास साल पुराना है. इससे क्वार्टरों में गंदे जल की आपूर्ति होती है. यहां तक कि क्वार्टरों के बाथरुम के दरवाजे- खिड़की तक टूटे हैं. फिर भी प्रबंधन का इस ओर ध्यान नहीं जाता है. इससे कर्मचारियों में भय का माहौल है.