जमशेदपुर: सोमवार को जाधव विजया नारायण राव ने पूर्वी सिंहभूम जिले के 22 वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार ने उनका स्वागत करते हुए पदभार सौंपा.
उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने निष्ठा पूर्वक मिले दायित्वों का निर्वहन करने का भरोसा दिलाया. जिले के निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देकर जाधव विजया का स्वागत किया.
इस दौरान उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने कहा कि इस विशेष दिन पर वे अपने पिता को याद करती है, जिनके आशीर्वाद और लगन के कारण आज वे यहां तक पहुंची है. उन्होंने कहा कि वे जिले में अपने कार्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेगी.
Byte
जाधव विजया (उपायुक्त- जमशेदपुर)
वहीं जिले के पूर्व उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले वासियों एवं पदाधिकारियों का उन्हें भरपूर सहयोग कार्य के दौरान मिला, जिसे वे कभी नही भूल पाएंगे. वहीं उन्होंने नए उपायुक्त को एक जिम्मेवार एवं कर्मठ पदाधिकारी बताते हुए उनका स्वागत किया.
Byte
सूरज कुमार (निवर्तमान उपायुक्त)
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन