जमशेदपुर: आज विश्व यक्ष्मा दिवस है. इस मौके पर टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प के साथ देशभर में आज से 13 अप्रैल तक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. जमशेदपुर में भी इस अभियान की शुरुआत सीएस डॉ एके लाल ने किया.
पहले दिन स्कूली बच्चों द्वारा टीबी रोग विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया, कि टीबी लाइलाज नहीं है.
समय पर इसका उपचार होने से मरीज पुनः सामान्य जीवन जी सकता है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2025 तक भारत को टीवी मुक्त देश बनाने की योजना है इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ जुड़ा हुआ है उन्होंने बताया कि इस साल का थीम इन्वेस्ट टू फाइंड टीवी एंड सेव लाइफ Invest to Find TB And Save Life यानी टीबी के मरीजों को ढूंढना और जीवन को बचाना है.
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और यक्ष्मा विभाग शहर से लेकर गांव- गांव टीवी के मरीजों की खोज करेगी, और चिन्हित रोगियों का इलाज कर उन्हें फिर से सामान्य जीवन जीने योग्य बनाएंगे. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से टीबी का इलाज मुफ्त किया जा रहा है. इसके अलावा टीबी के मरीजों को प्रतिमाह 500 रुपए दिया जा रहा है, ताकि वे स्वास्थ्य लाभ ले सके. आज से 13 अप्रैल तक चलने वाले अभियान के तहत बैनर, पोस्टर स्लोगन के जरिए जागरूकता एवं चिन्हीकरण व उपचार अभियान शुरू किया गया है.