इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन की ओर से मानगो नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मंगलवार को नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा गया. सौपे गए मांग पत्र के माध्यम से आईएनटीयूसी के सदस्यों ने बताया, कि मानगो नगर निगम में बिचौलिए हावी हैं. हर काम में भ्रष्टाचार की बू आ रही है. संवेदक न तो नियमित रूप से लेबर सप्लाई कर रहे हैं, न ही तय मात्रा में क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ तौर पर कहा है, कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में टेंडर के अनुरूप काम कराया जाए. अन्यथा नगर निगम के खिलाफ वृहद आंदोलन किया जाएगा.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन