जमशेदपुर/ Afroz Mallik टेल्को के राहरगोड़ा स्थित एबीएमपी आदर्श उच्च विद्यालय परिसर में बड़े ही उत्साह पूर्वक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति की कोषाध्यक्ष सह वरीय प्रबंधक (अकाउंट्स) टाटा मोटर्स जमशेदपुर मनप्रीत कौर ने पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.


मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव वरीय प्रबंधक (आईआर) टाटा मोटर्स जमशेदपुर सुजीत कुमार झा और विद्यालय के प्रधानाध्यापक जनार्दन गिरी मौके पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान 2 प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. जिनके सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक सीबी सिंह ने किया. स्वागत संबोधन प्रधानाध्यापक जनार्दन गिरी ने और धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षिका मंजू सिंह ने दिया.

Reporter for Industrial Area Adityapur