गया/ Pradeep Ranjan शहर के मगध कॉलोनी स्थित एक निजी रिसोर्ट में क्षत्रिय समाज से जुड़े लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. जिसमें जिले भर से आए दर्जनों लोगों ने शिरकत किया.
मालूम हो कि आगामी 10 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय धर्म संसद का आयोजन किया गया है. जिसमें क्षत्रिय समुदाय के लगभग 5 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है. इसी की तैयारी के सिलसिले में यहां बैठक संपन्न हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय धर्म संसद में गया जिले से भी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित हो.
video
इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे डॉ. रवि प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि धर्म संसद की सफलता के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत सिंह सिनी पिछले 9 मई से देश में यात्रा कर रहे हैं. इसी क्रम में वे गया भी पहुंचेंगे. यहां कई दिनों तक रुकेंगे तथा गया ,जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और झारखंड के जिलों का भी भ्रमण करेंगे. इस भ्रमण के दौरान क्षत्रिय धर्म संसद में आने का अक्षत आमंत्रण देंगे, ताकि बिहार-झारखंड से अच्छी संख्या में लोग धर्म संसद में भागीदारी निभाए.
इस मौके पर पप्पू सिंह मेहरौर, धनंजय सिंह, टुन्नी सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, ठाकुर सुमन सिंह, बबलू सिंह, चिंटू सिंह, सागर सिंह, गुड्डू सिंह, लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जयजीत कुमार गौतम, हर्ष सिंह, डॉक्टर करुणेश, प्रमोद सिंह, लैलुन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
बाइट
रवि प्रताप सिंह (स्थानीय)