JAMSHEDPUR अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें नेशनल एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट उषा सिंह बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई. इस अवसर पर उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन पूरे मानव जाति, खासकर महिलाओ के लिए तत्पर रहती है. महिलाओं के शोषण से सम्बंधित मामलों में संगठन स्वतः संज्ञान लेकर महिला को इंसाफ दिलाने तक संघर्षशील रहती है. इस दौरान दर्जनों महिलाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की, सभी को प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत करते हुए उषा सिंह ने भरोसा दिलाया कि संगठन उन्हें हर तरह से संरक्षण प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है. यदि किसी के साथ अत्याचार और शारीरिक प्रताड़ना की समस्या हो तो संगठन को बेझिझक खबर करें. संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का प्रयास है, ताकि लोग अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त कर सकें. इस अवसर पर रूही पासी विग को डिस्ट्रिक्ट लीगल एडवाइजर बनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद के नेतृत्व में किया गया. मौके पर संगीता चुटानी, मालती तिवारी, गायत्री दास, पूनम सिन्हा, रश्मि सिंह, मनोज अग्रवाल, शेखर सुमन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

