JAMSHEDPUR अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें नेशनल एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट उषा सिंह बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई. इस अवसर पर उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन पूरे मानव जाति, खासकर महिलाओ के लिए तत्पर रहती है. महिलाओं के शोषण से सम्बंधित मामलों में संगठन स्वतः संज्ञान लेकर महिला को इंसाफ दिलाने तक संघर्षशील रहती है. इस दौरान दर्जनों महिलाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की, सभी को प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत करते हुए उषा सिंह ने भरोसा दिलाया कि संगठन उन्हें हर तरह से संरक्षण प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है. यदि किसी के साथ अत्याचार और शारीरिक प्रताड़ना की समस्या हो तो संगठन को बेझिझक खबर करें. संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का प्रयास है, ताकि लोग अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त कर सकें. इस अवसर पर रूही पासी विग को डिस्ट्रिक्ट लीगल एडवाइजर बनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद के नेतृत्व में किया गया. मौके पर संगीता चुटानी, मालती तिवारी, गायत्री दास, पूनम सिन्हा, रश्मि सिंह, मनोज अग्रवाल, शेखर सुमन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण