राजेश चौबे की रिपोर्ट
घाटशिला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सोमवार से नामांकन पत्रों के स्क्रूटनी शुरू हो चुकी है. अब नाम वापसी की बारी है.
नामांकन की प्रक्रिया में कई दिलचस्प नजारे देखने को मिल रहे हैं, पहले गांव के बीच लड़ाई होती थी, लेकिन इस बार तो लड़ाई घर- घर में दिखने लगी है. कहीं निर्विरोध चुनाव होते- होते रह गया तो, कहीं दो बहने एक दूसरे के खिलाफ, कहीं दो भाई आमने- सामने, कहीं ननंद- भौजाई तो कहीं पति- पत्नी एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरे हैं. हालांकि अब भी समय है अपना नाम वापसी लेने का लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो चुनाव में यह प्रत्याशी चर्चा में रहेंगे.
आसना पंचायत में पति-पत्नी एक- दूसरे के खिलाफ मैदान में ठोक रहे ताल
घाटशिला प्रखंड के बंगाल सीमा से सटे आशना पंचायत में मुखिया पद का चुनाव भी काफी दिलचस्प होने जा रहा है. इस पंचायत से मुखिया पद के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. जिसमें पति पत्नी के बीच लड़ाई सामने दिख रही है. यहां से अनंत सिंह ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया है, लेकिन इन से अधिक लोकप्रियता उनकी पत्नी की रही है, क्योंकि वे निवर्तमान मुखिया भी हैं, जिसको देखते हुए पत्नी ने भी अपना नामांकन कर दिया है. अब पति- पत्नी एक दूसरे के आमने सामने है.
काशीदा पंचायत में ननद भाभी आमने- सामने
घाटशिला प्रखंड के काशीदा पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव काफी दिलचस्प होता दिख रहा है. इस पंचायत में ननंद ऊषा सरदार अपनी ही भाभी के खिलाफ ताल ठोकती दिख रही है. बताया जा रहा है, कि इस पंचायत के निवर्तमान मुखिया पोल्टु सरदार हैं. इस बार महिला आरक्षण होने के कारण वे चुनाव में खड़ा नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को ही खड़ा किया, लेकिन उसके विरोध में उनकी दीदी उषा सरदार ने भी नामांकन कर दिया जिसके कारण इस पंचायत का चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है.
जिला परिषद सदस्य के अंश 18 में दो सगे भाई आमने-सामने
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत कुल 3 जिला परिषद सदस्यों का चुनाव होना है. इसमें अंश 16, 17 और 18 से इन तीनों में 17 तो पहले से ही हॉट सीट बना हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा 28 लोगों ने नामांकन किया है. यह घाटशिला के शहरी क्षेत्र का हिस्सा है. अंश 18 गालूडीह क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है. इस पर दो भाई दुर्गा मुर्मू और दुर्गा चरण मुर्मू एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं. इस हिस्से पर दुर्गा चरण मुर्मू की पत्नी वर्तमान में जिला परिषद सदस्य हैं.