Team Inv झारखंड के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण 12 दिसंबर से होगा. इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है. सभी को जिले आवंटित कर दिए गए हैं. उन्हें समीक्षा के बिंदुओं से अवगत करा दिया गया है. इसका आदेश झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् की निदेशक किरण कुमारी पासी ने जारी कर दिया है.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के निदेशक ने जारी आदेश में कहा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों एवं मध्याह्न भोजन योजना का संचालन किया जा रहा है. ये दोनों योजनाएं केंद्र प्रयोजित है, जिनकी सतत् निरीक्षण/ पर्यवेक्षण किये जाने की आवश्यकता है. इसके लिए पदाधिकारी/ कर्मियों का दल गठित किया गया है. दल के सामने अंकित जिला का भ्रमण दिसंबर, 22 में किये जाने के लिए आवंटित किया गया है.
आदेश में कहा गया है कि संबंधित पदाधिकारी/ कर्मी जिला भ्रमण के क्रम में आवंटित जिला के यथासंभव विद्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालयों, प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण/ अनुश्रवण/ समीक्षा करेंगे. निरीक्षण/ अनुश्रवण/समीक्षा कार्य 12 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2022 के बीच किया जाना है. भ्रमण की समीक्षा 22 दिसंबर, 2022 को की जायेगी.
किसी भी जिले में कम से कम दो दिनों का भ्रमण किया जायेगा.
भ्रमण के लिए शुक्रवार एवं शनिवार को प्राथमिकता दी जा सकती है. प्रत्येक दल द्वारा प्रतिमाह दो जिलों का भ्रमण किया जाना है. भ्रमण के बाद दल द्वारा विस्तृत अनुश्रवण / निरीक्षण प्रतिवेदन फाईल के माध्यम से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के निदेशक के समक्ष उपस्थापित करेंगे.
इन बिंदुओं पर होगी जांच
आईसीटी एवं स्मार्ट क्लास की स्थिति,
चयनित विद्यालयों में वोकेशनल लैब और पाठ्यचर्या की स्थिति,
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय के संचालन की स्थिति,
कक्षा 1 से 8 के पोशाक वितरण की स्थिति, विद्यालय विकास अनुदान के व्यय की स्थिति, मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति
देखें लिस्ट
Reporter for Industrial Area Adityapur